ABOUT

ABOUT

 

braverajput.com एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट जो राजपूतों के शौर्य को समर्पित है।

जब भी राजपूत शब्द सुनने में आता है मन में अपने आप ही साहस, वीरता और त्याग जैसे शब्द आ जाते है।

महाराणा प्रताप की वीरता को ये पीढ़ी तो क्या आने वाली सौ पीढ़ियां भी नहीं भूल सकती है।

क्या आप सोच सकते है किसी की एक आंख ना हो, एक पैर ना हो, एक हाथ ना हो परंतु फिर भी वह शत्रुओ को बार बार पराजित करे? 

क्या आप पृथ्वीराज चौहान जैसी दयाभावना का उदाहरण इतिहास में कहीं ढूंढ सकते हैं? 

क्या आप रानी पद्मावती, रानी कर्णावती जैसी हजारों राजपूत वीरांगनाओं जैसा बलिदान विश्व में कहीं दूसरी जगह बता सकते हैं? कोई स्वयं को आक्रांताओं से बचाने के लिए अग्नि को समर्पित कर दे, ये सोचकर आज भी रूह कांप जाती है।

क्या कोई चित्तौड़गढ़ दुर्ग की रक्षा करने के लिए जयमल राठौड़, पत्ता सिसोदिया और कल्ला राठौड़ के सर्वोच्च बलिदान को भूल सकता है?

क्या कोई मीराबाई जैसी कृष्ण भक्त के समान दुखों को झेल सकता है?

यह वेबसाइट ऐसे ही वीर राजपूत योद्धाओं और वीरांगनाओं के शौर्य को समर्पित है। यहां आप राजपूत योद्धाओं के त्याग, साहस और मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान की कहानियां जानेंगे।


मेरा नाम अक्षय शर्मा है और मध्य प्रदेश राज्य से हूं। मेरे बहुत से दोस्त राजपूत समाज से ही है और मै बचपन से उनसे महाराणा प्रताप सहित अन्य वीर राजपूत योद्धाओं और वीरांगनाओं की कहानी सुनते आया हूं इसीलिए यह वेबसाइट बनाने का विचार मेरे मन में आया।

इस वेबसाइट पर आप वीर भूमि राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थलों के बारे में भी जान सकते हैं।


आशा करता हूं आपको इस वेबसाइट का कंटेंट पसंद आएगा।


अगर आपका कोई सवाल ही है या सुझाव है या कुछ अन्य बात कहना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं इसके साथ साथ आप contact form का प्रयोग करके भी अपने संदेश को भेज सकते हैं।


Email:-

braverajput.history@gmail.com



Post a Comment

DMCA.com Protection Status