Maa status in Hindi । मां स्टेटस इन हिंदी

Maa status in Hindi । मां स्टेटस इन हिंदी

$ads={1}

Best collection of - Maa status in Hindi (मां स्टेटस इन हिंदी) ।  Maa quotes in Hindi ( मां कोट्स इन हिंदी)। Mother Caption in Hindi

मां, ईश्वर के द्वारा बच्चों का ध्यान रखने के लिए बनाई गई सबसे महत्वपूर्ण कृति है। इस पोस्ट में माँ के प्यार को समर्पित करते हुए कुछ सबसे अच्छी माँ के लिए स्टेटस की 2-3 Lines दी गई है। अगर आपको यह माँ स्टेटस (Maa status in Hindi) के शब्द अच्छे लगते हैं तो इसे शेयर करिएगा।

लाख कितनी ही अपने इर्द-गिर्द हिफाजत की लकीरे खींचू, 

एक भी इनमें नहीं है मां की दुआओं जैसी।

$ads={2}

#2 

maa status in hindi 2 line

आईना देख कर खुश है मेरी आंखें बेहद, 

मेरे चेहरे में मेरी मां की झलक जो है।


#3

maa status in hindi download

मां तेरी जैसी खुशबू कहीं ना मिली,

मैंने फूल सारे खरीद कर देखें।

$ads={2}


Maa status in Hindi 2 lines


#4

Maa status in Hindi 2 line


मां की परवाह ही बता सकती है कि ख्याल कितना है, 

वैसे भी मां का प्यार तोलने के लिए कोई तराज़ू दुनिया में है भी नहीं।


#5

short status for mom in Hindi

एक माटी का दिया सारी रात अंधेरे से लड़ता है,

जिसके पास मां है फिर वह किस बात से डरता है।


Maa quotes in Hindi


#6

Maa status in Hindi

पांडवो सी कठिनाइयां आएगी, 

तो हिस्से में कृष्ण सी मां भी आएगी।


#7

Maa status hindi

ममता-त्याग-चिंता अगर यह तीनों अपने शुद्ध रूप में कहीं मिल सकते हैं,

तो सिर्फ मां के अंदर ही मिल सकते हैं।


Maa status in Hindi 2 line


#8

short status for mom in Hindi

कर्ता करे ना करे, मां करे सब होय,

सात द्वीप नौ खंड में, मां से बड़ा न कोय।


#9

Maa status in Hindi


जीवन की नैया कभी बीच फंसे मझधार,

मां नाम का केवट ही उसे लगाता पार।


#10

मां के चरणों की धूल अमृत से भी बढ़कर है।


#11

मां का आशीर्वाद समय तो क्या, 

किस्मत भी बदल देता है।


#12

मुसीबतें तो थी पर हिम्मत बड़ी थी, 

क्योंकि मेरे पास मेरी मां खड़ी थी।


Maa status in Hindi download


#13

लोग चले हैं मोक्ष पाने की खातिर तीर्थ यात्रा पर,

परंतु यह पता नहीं कि बूढ़ी मां कैसी है घर पर।


#14

तेरे हाथों से बनाए गए खाने को भूल नहीं सकता, 

महंगे होटलों में भी मां का वो स्वाद नहीं मिल सकता।


#15

कितना अजीब है घर में मां सबका मन रखती है, 

लेकिन सब भूल जाते हैं कि मां भी एक मन रखती है।


Mom status in Hindi for WhatsApp


#16

मुझे पता है मां का आशीर्वाद साथ चलता है, 

मैंने जिंदगी की मुश्किलों को आसान होते देखा है।

Meri pyari Maa Status in Hindi


#17

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, 

बस एक मां है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।


#18

मां की दुआ जिंदगी बना देगी,

खुद रोएगी, मगर तुम्हें हंसा देगी।


#19

दवा अगर काम ना आए तो नजर भी उतारती है, 

यह मां है साहब, हार कहां मानती है।


#20

Maa status in Hindi


स्याही खत्म हो गई "मां" लिखते-लिखते,

"मां" के प्यार की दास्तां ही इतनी लंबी थी।


#21

मुझे सताने जब भी मुसीबते पहुंची, 

उन मुसीबतों के पहले कवच बनकर मां की दुआएं मेरे पास पहुंच गई।


#22

किसी को हिस्से मे जमीन मिली तो किसी को दुकान, 

मैं किस्मत वाला था जो मेरे हिस्से में मां आई।


#23

जो मांगू वो दे दिया कर ऐ जिंदगी 

तू बस मेरी मां की तरह बन जा।


माँ के लिए कुछ शब्द

#24

कहां थी मेरी मां के पास एमबीबीएस की डिग्री,

मेरी आवाज सुनकर ही नासाज़ तबीयत का पता लगा लिया करती थी।


#25

जब जब हिम्मत टूटी है तुझे साथ पाया है, 

ऐ मां तेरे आशीर्वाद ने ही बड़ी बड़ी मुसीबतों को भगाया है।


#26

मां के संस्कार और मां का प्यार, 

कहीं और मिले तो बताना।


#27

मां की आंखों में दिखने वाला प्यार ही, 

इस दुनिया का सबसे स्वार्थहीन प्यार है।


#28

जिनकी मां नहीं होती उनसे पूछो बिन मां का क्या होता है असर और मां के बिना कैसे कटता है सफर।


#29

मत नाराज होना अपनी मां से कभी,

वह मां का आशीर्वाद ही है जो हर उलझन को दूर करता है।

मां के लिए स्टेटस


#30

कहां से लगती कांटो में सोने की आदत,

मुझे मां ने अपनी गोद में जो सुलाया है।


#31

मां ने तो जिंदगी भर संभाला है,  

रूलाया तो हमें जिंदगी ने है।


#32

मां की ममता और मां के स्नेह का सुख, 

स्वर्ग में भी नहीं मिल सकता।


#33

मां का आशीर्वाद और प्रेम सदैव अपने साथ रखो क्योंकि यह दोनों कभी धोखा नहीं देते।


#34

अंकुरित होते हैं मां की कोख में, 

सीखते हैं मां के संस्कारों से, 

जिंदगी में बढ़ते हैं आगे मां की दुआओं से, कठिनाइयां दूर रहती है मां के आशीर्वाद से, 

जिसने बिना थर्मामीटर के नापा है बुखार मेरा, 

फिर भी कुछ नासमझ मां की सेवा के कर्तव्य को निभाने के समय करते है मेरा और तेरा।


#35

मां का नाम लेकर कुछ भी मांग लो,

एक न एक दिन वो मिलना ही है।


Best lines for mother in Hindi


#36

मां का हाथ पकड़ कर रखिए लोगों के पैर पड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


#37

छोटा सा नाम है मां, 

पर इस नाम को सम्मान देने लगे तो बड़े से बड़े काम भी बन जाते है।


#38

मां जैसा ना आसरा, मां जैसा ना मीत 

मां कृपा से पाइए जीवन की कठिनाइयों पर जीत।


#39

रोटी कमाना बड़ी बात नहीं, 

रोटी मां के साथ खाना बड़ी बात है।


#40

आपकी किस्मत इसमें है कि आपके पास मां है,

इसमें नहीं कि आपके पास कितना धन है।


Mother quotes in Hindi


#41

मां इस जिंदगी का सबसे अनमोल उपहार है इसलिए इसे हमेशा बड़ी सावधानी के साथ रखना चाहिए।


#42

भूल तब होती है जब मां को भूल जाते हैं।


#43

पगली है दुनिया रब को मनाने मंदिर मजारों तक जाती है,

घर में ही होता है तीरथ, मुझको नजर जब मां आती है।


#44

अरे गर्दिशे मेरा क्या बिगाड़ लेगी,

मां का हाथ तो मेरे सिर पर है।


Heart touching lines for mother in Hindi


#45

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की तमाम उंगलियों से, 

न जाने कौन सी उंगली पकड़कर मां ने चलना सिखाया होगा।


#46

दर्द चला जाता है मेरी दहलीज से उदास होकर,

परेशान नहीं होता कभी मैं अपनी मां के पास होकर।


#47

तेरे हाथों के चमत्कार की बात ही क्या मां, मुझे तो तेरे कदमों की मिट्टी भी सुकून देती है।


#48

मेरी मां की प्रार्थनाओ से परेशान है मेरा दुश्मन,

जब भी वार करता है तो खंजर टूट जाता है।


#49

कहते हैं पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, 

पर पता नहीं लोग क्यों अपनी मां को भूल जाते हैं।


Mother quotes in Hindi


#50

स्वर्ग तो सभी चाहते हैं पर मां के रूप में मिले स्वर्ग की कदर बहुत कम लोग कर पाते है।


#51

रौनक मां बाप से ही होती है उनके जाने के बाद चेहरे पर यतीमी आ ही जाती है।


#52

मां के पास बैठने के दो फायदे होते हैं,

एक आप कभी बड़े नहीं होते, दूसरा वह कभी वृद्ध नहीं होती।


#53

मां गर्मी में पेड़ की छांव जैसी होती है, 

देकर अपनी खुशियां दुख भी सह लेती है।


#54

सारे रिश्ते वफा से खाली है,  

ऐ मेरे दोस्त मां का स्नेह वफा पर भी भारी है।


माँ के लिए कुछ शब्द


#55

दुखों की धूप में इतना समझा हूं,

मां सुख की छांव जैसी होती है।


#56

मां एक ग़ज़ल है जो सुनने वालों के दिल में उतर जाती है, 

त्याग करती है दुख सहती है ऐसा तो सिर्फ मां ही करती है।


#57

मां के कदमों के निशान हैं कि दीए रोशन है,

गौर से देखो वहीं पर कहीं जन्नत होगी।


#58

मां वह हस्ती है जिसकी दुआओं से भगवान की कृपा बरसती है।


#59

जिनकी मां नहीं होती उन्हें देर से घर आने पर दरवाजा खुला नहीं मिलता।


#60

कदर करो अपनी मां की, 

यह अनमोल तोहफा जिंदगी में सिर्फ एक बार ही मिलता है।

माँ के लिए स्टेटस 1 Line


#61

हर मुश्किल आसान होती है,

जब तक मां जिंदा होती है।


#62

अपने ज़ुबान की तेजी उस पर नहीं चलाना चाहिए जिसने हमें बोलना सिखाया है।


#63

बात-बात पर बेवजह दुआएं देने वाली दुनिया में सिर्फ एक ही हस्ती होती है और वो हस्ती होती है मां।


#64

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिंदगी रुक नहीं जाती, 

लेकिन यह कोई नहीं जानता कि लाखों के मिल जाने पर भी उस एक मां की कमी पूरी नहीं हो सकती।


#65

तेरे आंचल में स्वर्ग और सुकून दोनों का एहसास था,

इस पत्थर पर सर रखकर मुझसे सोया नहीं जाता है मां।

Maa status images in Hindi


#66

अरे जिनकी मां नहीं होती वह खाने की मेज पर रूठा नहीं करते और अगर रुठे तो उन्हें कोई मनाता नही।


#67

जिनकी मां नहीं होती उनको कोई नहीं बताता कि चांद पर चरखा चलाने वाली बुढ़िया से उनका क्या रिश्ता है।


#68

मां की दुआ खाली नहीं जाती, 

मां की दुआ टाली नहीं जाती।




Some Related keywords for Maa status in Hindi:-

  • Maa Status in Hindi 2 line
  • माँ के लिए कुछ शब्द
  • माँ के लिए स्टेटस 1 Line
  • प्यारी माँ स्टेटस
  • माँ के लिए स्टेटस Sad
  • माँ के लिए कुछ शब्द

Post a Comment

Previous Post Next Post
DMCA.com Protection Status