उदयपुर में घूमने की जगह (उदयपुर के पर्यटक स्थल) - Best tourist places to visit in Udaipur in Hindi

उदयपुर में घूमने की जगह (उदयपुर के पर्यटक स्थल) - Best tourist places to visit in Udaipur in Hindi

Places to visit in Udaipur in Hindi। उदयपुर में घूमने की जगह

उदयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थल या उदयपुर में घूमने की जगह। 

places to visit in Udaipur in Hindi । tourist places in Udaipur in Hindi

(Best places to visit in Udaipur in Hindi)

उदयपुर, राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है। राजस्थान के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित इस शहर को "झीलों का शहर" या City of Lakes या City of Palace भी कहा जाता है। उदयपुर को Venice of East भी कहा जाता है। 

सात झीलों से घिरा हुआ है। इन झीलों में से पांच सबसे प्रसिद्ध हैं फतेहसागर झील, पिछोला झील, स्वरूपसागर झील, रंगसागर और दूध तलाई झील। 

उदयपुर शहर की स्थापना सन 1558 में महाराणा उदयसिंह द्वितीय द्वारा की गई थी। मुगल शासक अकबर द्वारा चित्तौड़गढ़ पर कब्जा किए जाने के बाद उदयपुर को मेवाड़ साम्राज्य की राजधानी बनाया गया था। 

$ads={2}

उदयपुर अरावली पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है जो इसे थार के रेगिस्तान से अलग करती है। इस शहर की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च तक है। 

झीलों के इस शहर उदयपुर में आप कौन सी जगह घूम सकते हैं आइए शुरू करते हैं।

{tocify} $title={Table of Contents}


 

उदयपुर यात्रा की प्लानिंग कैसे करे

How to plan Udaipur trip in Hindi-Udaipur travel guide in Hindi-Udaipur travel tips in Hindi-Udaipur tour guide in Hindi-Udaipur visit tips in Hindi


किसी भी जगह की यात्रा करने से पहले उसकी प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है अगर बिना प्लानिंग के ट्रिप पर जाते हैं तो वहां जाकर जगह को देख तो लेते हैं पर जब ट्रिप से वापस आते हैं तो यही लगता है कि काश थोड़ा समय ओर रहता तो अच्छे तरीके से घुमा जा सकता था, अगर ट्रिप की पहले से प्लानिंग की होती तो।


इसीलिए सबसे पहले उदयपुर में कौन सी मशहूर जगहें है घूमने के लिए, उसे जानने से पहले उदयपुर ट्रिप की प्लानिंग ज़रूरी है।


उदयपुर में रेलवे स्टेशन भी है और एयरपोर्ट भी है तो आप दोनों माध्यमों से यहां पहुंच सकते हैं दिल्ली से उदयपुर की दूरी 664 किलोमीटर है और जयपुर से उदयपुर की दूरी 393 किलोमीटर है।


इसके अलावा उदयपुर के लिए आपको लगभग सभी प्रमुख शहरों से बसे मिल जाएंगी


उदयपुर घूमने के लिए कितने दिन पर्याप्त है?

How many days are enough for Udaipur trip in Hindi-how to spend days in Udaipur in Hindi


अगर आप उदयपुर को शांतिपूर्वक और अच्छी तरह से देखना चाहते हैं तो आपको 3 दिन की उदयपुर ट्रिप को प्लान करना चाहिए। 


उदयपुर शहर में अगर आप होटल लेते हैं तो आपको पिछोला लेक के आसपास ही होटल लेना चाहिए क्योंकि यहां से उदयपुर में स्थित अधिकतर पर्यटन स्थलों के लिए जाना आसान होता है।


पहला दिन - 

उदयपुर यात्रा के पहले दिन आपको पिछोला लेक, जग मंदिर, सिटी पैलेस, जगदीश टेंपल और बागोर की हवेली देखना चाहिए। यह सभी जगह पास पास ही है तो आपको अलग से कैब करने की कोई जरूरत नहीं है।


दूसरा दिन

दूसरे दिन आपको सहेलियों की बाड़ी, मोती मगरी में स्थित महाराणा प्रताप मेमोरियल तथा फतेह सागर लेक को देखना चाहिए। ये तीनों जगह आसपास ही है तो आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी, एक जगह से दूसरी जगह जाने में।


तीसरा दिन

उदयपुर यात्रा के तीसरे दिन आप सज्जनगढ़ पैलेस जा सकते हैं इसके अलावा आप विंटेज कार म्यूजियम में जाकर पुरानी जमाने की कारों को देख सकते हैं तथा शाम के समय दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन में अपना समय शांति और सुकून से व्यतीत कर सकते है।


उदयपुर ट्रिप का खर्च

How much will the Udaipur tour(trip)costin Hindi


उदयपुर शहर में लगभग 1000-1500 Rupees में आपको एक अच्छा होटल मिल जाएगा।


इसके अलावा आपको उदयपुर में घूमने के लिए कोई अलग से टैक्सी नहीं करना होगी क्योंकि अधिकतर पर्यटन स्थल एक दूसरे के पास में ही पड़ते हैं फिर भी अगर आप चाहें तो ओला या उबर की कैब आप कर सकते हैं जो कि सस्ती ही होती है।


अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो खाने के लिए 2000 Rupees / प्रति व्यक्ति का बजट रखे क्योंकि राजस्थान की यात्रा यहां के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन के बिना पूरी हो ही नहीं सकती।


आइए अब जानते है उदयपुर के महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्थान ( Famous tourist places of Udaipur)


उदयपुर का मशहूर पर्यटन स्थल पिछोला झील

Udaipur's famous tourist place Pichola Lake in Hindi


पिछोला झील उदयपुर के मध्य में स्थित एक कृत्रिम झील है। यह शहर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी झील है। 


pichola lake udaipur


यह शांत झील अपनी सुंदरता के कारण हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। अरावली की पहाड़ियों, राजसी महलों से घिरा यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग से कम नहीं है। 


इसके साथ ही पिछोला झील के बीचो बीच जग निवास द्वीप पर लेक पैलेस स्थित है। लेक पैलेस का निर्माण सन 1743 में महाराजा जगत सिंह ने गर्मियों के मौसम में शीतलता प्राप्त करने के लिए करवाया था।


पिछोला झील पर चार द्वीप है:-


  • जग निवास - इस द्वीप पर लेक पैलेस बना हुआ है।
  • जग मंदिर - जग मंदिर द्वीप पर इसी नाम से महल बना हुआ है।
  • मोहन मंदिर - इस द्वीप से राजा वार्षिक गणगौर उत्सव देखते थे।
  • अरसी विलास - अरसी विलास द्वीप पर पहले के समय गोला बारूद का गोदाम था। यहां पर एक छोटा महल भी है इस जगह से उदयपुर के महाराणा सूर्यास्त को देखने का आनंद लेते थे।

पिछोला झील पर नौका विहार (Boating) की भी सुविधा उपलब्ध है। 


पिछोला झील में लगने वाले Boating Charges कुछ इस प्रकार है

(PICHHOLA LAKE BOATING CHARGES)


-10 Seater luxury special Boat - 300 Rupees/Person ( 15 minutes lake round)

-10 Seater Motor Boat - 200 Rupees/Person (20 minutes Lake round)

-30 Seater Motor boat - 150 Ruppes/Person (20 Minutes Lake round)


अगर आप सूर्यास्त के समय पिछोला झील में बोटिंग करते हैं तो आपको ऊपर दिए गए चार्जेस से लगभग दोगुना खर्च करना होगा क्योंकि शाम के समय में बोटिंग चार्जेस में वृद्धि कर दी जाती है।


उदयपुर शहर का प्रसिद्ध जग मंदिर 

Udaipur's attractive tourist place Jag Mandir in Hindi


जग मंदिर पैलेस या 'द लेक गार्डन पैलेस' पिछोला झील के केंद्र में स्थित एक शानदार महल है। यह तीन मंजिला इमारत सुंदर वास्तुकला का उदाहरण है और यह संगमरमर और पीले बलुआ पत्थर से बना हुआ है। 


jag mandir udaipur in hindi


इस महल में वर्तमान में एक संग्रहालय है जहां महल इस महल का इतिहास देख सकते है और यहां 'दारीखाना' नाम का एक रेस्तरां है जहां पारंपरिक राजस्थानी भोजन  उपलब्ध है।


उदयपुर शहर के स्वर्णिम इतिहास का प्रतीक सिटी पैलेस 

City Palace Udaipur in Hindi - Great place to see great history of Rajasthan


सिटी पैलेस पिछोला झील के किनारे बना है। यह पूरे राजस्थान में सबसे बड़ा शाही परिसर माना जाता है। इस शानदार महल का निर्माण वर्ष 1559 में महाराणा उदय सिंह द्वारा करवाया गया था और यह मेवाड़ साम्राज्य की सत्ता का मुख्य केंद्र माना जाता था।


सिटी पैलेस में एक संग्रहालय है जो कुछ बेहतरीन रंगीन चित्रों और पारंपरिक राजस्थान की वास्तुकला को प्रदर्शित करता है। इसके बाद आप सिटी पैलेस परिसर के अंदर जगदीश मंदिर के दर्शन कर सकते है।


इस संग्रहालय में आप महाराणा प्रताप का भाला , कवच और तलवार भी देख सकते है।


city palace Udaipur in Hindi

 


भगवान विष्णु को समर्पित, जगदीश मंदिर सिटी पैलेस परिसर के अंदर स्थित एक भव्य संरचना है। जगदीश मंदिर को पूरे उदयपुर शहर में सबसे महत्वपूर्ण मंदिरो में से एक जाना जाता है। 


शाम को आप बागोर की हवेली में एक सुंदर पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम का आनंद लें सकते है। यह पिछोला लेक के पास ही स्थित है। यहां राजपूतों द्वारा उपयोग की हुई वस्तुए जैसे जेवर बॉक्स, हाथ के पंखे, विभिन्न प्रकार के धातु के बर्तन आदि रखे हुए है।



उदयपुर की फतेह सागर झील 

Fateh Sagar lake in Udaipur in Hindi


फतेह सागर झील एक अत्यंत सुंदर तथा चमचमाती हुई झील है और इस क्षेत्र के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है। 


अरावली पहाड़ियों से घिरी, यह उदयपुर की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए लोकप्रिय है। फतेह सागर झील में तीन अलग-अलग द्वीप हैं। 


इनमें से सबसे बड़े द्वीप को नेहरू पार्क कहा जाता है और यहां एक नाव के आकार का रेस्तरां और एक छोटा चिड़ियाघर भी हैं। 


Fateh Sagar Lake in hindi


दूसरे द्वीप में वाटर-जेट फव्वारों के साथ एक सार्वजनिक पार्क है। 


तीसरे द्वीप में पूरे एशिया में सबसे अच्छा सौर अवलोकन स्थल है। 



फतेह सागर झील में लगने वाले Boating Charges कुछ इस प्रकार है

(FATEH SAGAR LAKE BOATING CHARGES)


-Regular Boating - 30 Rupees/Person

-Motar Boating - 200 Rupee/Person 

-Speed Boating - 200 Rupees/Person (30 Minutes only)



उदयपुर शहर में स्थित सहेलियों की बाड़ी 

Saheliyon ki badi (Udaipur) in Hindi


सहेलियों की बाड़ी एक शाही उद्यान है जिसे गार्डन के रूप में भी जाना जाता है। यहां आपको बहुत ही सुंदर तालाब और कमल के फूल देखने को मिलेंगे।तालाब के अंदर हाथियों के आकार के फाउंटेंस भी लगे हुए है जिन्हे देखना बहुत अच्छा लगता है।


saheliyon ki badi udaipur in hindi


सहेलियों की बाड़ी का निर्माण महाराणा संग्राम सिंह के द्वारा करवाया गया था। ऐसा कहा जाता है कि दहेज के तौर पर 48 महिलाओं के समूह को भेंट किया गया था तथा इन्हीं महिलाओं के लिए महाराणा संग्राम सिंह ने इसका निर्माण करवाया था। इस उद्यान के पास एक संग्रहालय भी है, अगर आपके पास समय हो तो संग्रहालय देखना न भूलें।


उदयपुर में बादलों को नजदीक से देखने की सबसे अच्छी जगह सज्जनगढ़ पैलेस 

Sajjangarh palace - Best place to see monsoon clouds in Udaipur


अगर आप उदयपुर घूमने जाएं तो सज्जनगढ़ पैलेस जाना न भूलें। यह पैलेस उदयपुर शहर के बाहर, एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। 


sajjangarh palace drone view udaipur


सज्जनगढ़ पैलेस मेवाड़ वंश का एक पूर्व शाही निवास था, जिन्होंने इस स्थान पर सदियों तक शासन किया था। इसका निर्माण महाराजा सज्जन सिंह ने बारिश के मौसम में बादलों को करीब से देखने के लिए किया था। 


यहां से आप पूरे उदयपुर शहर तथा इस शहर में बनी सभी झीलों को सुंदर दृश्य देख सकते है क्योंकि यह पैलेस लगभग 1000 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है।



Sajjangarh palace in Udaipur in Hindi


उदयपुर का प्रमुख एकलिंग जी मंदिर 

Ek lingji temple - Historical spiritual place to see in Udaipur


एकलिंगजी मंदिर राजस्थान के सबसे अधिक प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और उदयपुर से 22 किमी की दूरी पर स्थित है। 


एकलिंगनाथ जी का मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इसकी शानदार वास्तुकला और आस्था की वजह से हर साल कई पर्यटक देश के विभिन्न भागों से दर्शन करने के लिए यहां आते है। 


यह मंदिर काले संगमरमर से बनी एकलिंगजी (भगवान शिव) की चार-मुखी मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है जिसकी ऊंचाई लगभग 50 फीट है और इस मूर्ति के चार मुख, भगवान शिव के चार अलग-अलग रूपों को दर्शाते हैं। मंदिर सुबह 4:30 बजे से शाम 7:30 तक खुला रहता है।


उदयपुर की प्रमुख दर्शनीय झील - जयसमंद झील 

Jai samand lake - Udaipur's scenic lake


जयसमंद झील सम्पूर्ण एशिया में सबसे बड़ी कृत्रिम झील है। यह झील उदयपुर से 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जयसमंद झील का निर्माण सन 1685 में महाराजा जयसिंह ने करवाया था।


jaisamand lake udaipur in hindi


यह झील पर्यटकों के आकर्षण का बहुत बड़ा केंद्र है इस झील के सामने एक टापू बना हुआ है जहां पर्यटक आराम से ठहर सकते है।


विंटेज क्लासिक कार संग्रहालय उदयपुर 

Vintage classic car museum of Udaipur


क्या आपको पुराने जमाने की विंटेज और फैंसी कारों को देखने का शौक है? अगर हां तो आपको इस म्यूजियम में जरूर जाना चाहिए।


vintage car museum in udaipur in hindi


इस कार म्यूजियम में बहुत ही आकर्षक शाही कार, ट्रक, जीप व अन्य वाहन रखे हुए है जिन्हे आप यहां देख सकते हैं। यहां अभी आप वर्तमान में 22 वाहन देख सकते है, देखने के बाद अवश्य ही आप रॉयल एरा में पहुंच जाएंगे।


उदयपुर में शाम के समय घूमने की अच्छी जगह - दुध तलाई गार्डन और करणी रोप वे 

Dudh Talai garden - a wonderful place to visit in Udaipur in the evening


दुध तलाई एक फाउंटेन गार्डन है जो शाम के समय सूर्यास्त का आनंद लेने के लिए एक सुंदर जगह है। इसके अलावा, आप यहां ट्राम वे (केबल कार) का लुत्फ उठा सकते है, यह ट्राम वे दुध तलाई के एक बगीचे तथा करणी माता मंदिर को जोड़ता है। 


doodh talai udaipur in hindi


अगर आप उदयपुर शहर में शाम के समय कहीं जाना चाहते है तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल सही रहेगी।


उदयपुर शहर का पर्यटन स्थल क्रिस्टल गैलरी 

Crystal gallery - Great place in Udaipur to see crystal creations



क्रिस्टल गैलरी में क्रिस्टल कलाकृतियों का बहुत ही आकर्षक संग्रह है और तथा इसे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिस्टल संग्रह माना जाता है। यह गैलरी फतेह प्रकाश पैलेस के भीतर स्थित है और इसे 1877 में महाराजा सज्जन सिंह द्वारा बनवाया गया था। क्रिस्टल गैलरी  को देखने का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और शाम को 3 से रात 8 बजे तक है।


उदयपुर का हाथी पोल बाजार 

Udaipur's hathi Pol market - best place for shopping


hathi pole bazar udaipur

उदयपुर शहर में हाथी पोल बाजार सबसे बड़ा और प्रसिद्ध बाजार है। यहां आप राजस्थान की स्थानीय वस्तुओं से लेकर तो ब्रांडेड कपड़ों को खरीद सकते हैं स्थानीय वस्तुओं में आप पारंपरिक घरेलू सजावट का सामान, ज्वेलरी और वस्त्र खरीद सकते है। उदयपुर का यह बाजार लघु चित्रों तथा हाथ से बने सुंदर चित्रों के लिए भी प्रसिद्ध है।


उदयपुर शहर का बड़ा बाजार  

Bada bazar market in Udaipur city


यह बाजार राजस्थान की स्थानीय कला और शिल्प कार्यों के उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है यहां आप सुंदर पारंपरिक आभूषण तथा प्योर लेदर की बनी हुई वस्तुओ को खरीद सकते है।


bada bazar udaipur in hindi


उदयपुर में महाराणा प्रताप की विरासत को देखने की जगह - मोती मगरी 

Moti Magri :-A place in Udaipur to see the great legacy of Maharana Pratap


मोती मगरी उदयपुर शहर की फतेह सागर झील के पूर्वी तटीय भाग पर स्थित है। यहां महाराणा प्रताप की एक बहुत बड़ी प्रतिमा बनी हुई है जो कि महाराणा प्रताप की हल्दीघाटी युद्ध में उनकी वीरता को सम्मान देने के लिए बनायी गई है।


महाराणा प्रताप की प्रतिमा 11 फीट ऊंची है, और इस प्रतिमा का वजन 7 टन है। इसे 1948 में महाराजा भागवत सिंह ने बनवाया था। मोती मगरी में एक म्यूजियम भी है जहां आप महाराणा प्रताप तथा राजपूत इतिहास के गौरवशाली समय को महसूस कर सकते है। यहां आपको को कुंभलगढ़ दुर्ग तथा हल्दीघाटी के युद्ध के मैदान का मॉडल भी देखने को मिलेगा।


moti magri maharana pratap smarak


अगर आप महाराणा प्रताप की धरोहर को नजदीक से देखना चाहते हैं तो यह तो यहां आना बिल्कुल ना भूलें।


यह स्थान हरियाली से परिपूर्ण है और उदयपुर शहर को देखने के लिए एक आदर्श स्थान है।


उदयपुर में हस्तशिल्प को देखने की सबसे अच्छी जगह - शिल्पग्राम 

Shilpgram :-best place to see handicrafts in Udaipur


शिल्प ग्राम को हस्तशिल्प ग्राम के रूप में भी जाना जाता है को उदयपुर से 3 KM की दूरी पर स्थित है।यहां आयोजित होने वाला शिल्पग्राम मेला राजस्थान राज्य के प्रमुख मेलो में गिना जाता है। शिल्पग्राम में  हाथ से बुने हुए कपड़े और चमड़े से बनी वस्तुएं सहित अन्य प्रमुख हस्तशिल्प दिखाए जाते हैं। 


उदयपुर का शिल्पग्राम शिल्प मेला स्थानीय लोगों के रोज़गार का अवसर प्रदान भी करता है। 


shilpgram udaipur in hindi


यहां आने वाले पर्यटक मिट्टी से बनी कलाकृतियों  और कपड़े की बुनाई की प्रक्रिया को अपनी आंखो के सामने देख सकते है जो पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होता है।

उदयपुर यात्रा के लिए सावधानियां

Precautions for Udaipur tour/trip in Hindi


  • कोरोना महामारी ने बहुत कुछ बदल दिया है टूरिज्म सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है, उदयपुर के लगभग सभी पर्यटन स्थलों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है तो आप उदयपुर जाए तो मास्क और सैनिटाइजर अपने साथ जरूर रखें।
  • अगर आप किसी गाइड को करते है तो गाइड का फोटो ID जरूर चेक करे।
  • आप उदयपुर में ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर कुछ भी करें तो जानी मानी और साफ-सुथरी होटल में ही करें और होटल में पानी के लिए सील पैक बोतल ही ले। कोरोना के समय में स्वच्छता का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
  • अगर आप उदयपुर के बाजार में शॉपिंग करने के लिए जाते हैं तो अपने साथ चेंज जरूर रखें क्योंकि बहुत सी जगह क्रेडिट या डेबिट कार्ड से काम नहीं चलता है।
  • अगर आप उदयपुर की किसी भी झील में बोटिंग करते हैं तो बोटिंग करने से पहले लाइफ जैकेट अवश्य पहनें।

उदयपुर यात्रा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

Frequently asked questions about Udaipur tour


Best time to visit Udaipur - सितंबर से मार्च

Best areas to stay in Udaipur- पिछौला झील के आसपास क्योंकि यहां से लगभग सभी टूरिस्ट स्थान पास ही पड़ते है।

How many days trip should be planned for Udaipur trip(tour) in Hindi- 3 दिन


Best places in Udaipur to enjoy nightlife -


  • Frangipani By The Lake, Udaipur
  • Brewz Rock Café, Udaipur
  • Hola Spanish Pub, Udaipur
  • Aangan Terrace Bar, Udaipur
  • Bamboo Beats, Udaipur
  • Mudra – the Lounge Bar, Udaipur
  • The F3 Bar, Udaipur
  • Hook and Irons Café and Bar, Udaipur
  • Bamboo Beats, Udaipur
  • Stallion Sports Bar & Dine, Udaipur
  • Jannat Rooftop Bar, Udaipur


1 Comments

  1. Excellent essay with much of useful information about Udaipur, Rajasthan (also known as "The City of Lakes"). Udaipur will most likely be the next stop. Thank you for sharing your knowledge with us. You've done a fantastic job on your own site, and I really enjoy it. For a long time, Udaipur has been towards the top of our list, and we're considering making it our summer trip this year.Most Beautiful Places in Udaipur

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

1

2

DMCA.com Protection Status