राजस्थान का मशहूर-नीमराना फोर्ट । Neemrana fort history in Hindi

राजस्थान का मशहूर-नीमराना फोर्ट । Neemrana fort history in Hindi

 

Neemrana fort palace in Rajasthan in Hindi



नीमराना फोर्ट (नीमराना किला) राजस्थान। Neemrana Fort Rajasthan in Hindi


$ads={2}

(Neemrana Fort in Hindi) नीमराना किला राजस्थान की सुंदर अरावली पहाडिय़ों के बीच स्थित है जो कि 500 साल से भी ज्यादा पुराना है।

यह किला भारत की एतिहासिक धरोहरों में से एक है। नीमराना किले का निर्माण सन् 1464 में किया गया था। 

नीमराना फोर्ट वर्तमान में एक होटल के रूप में प्रयोग किया जा रहा है जहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक इस किले की सुंदरता को अनुभव करने के लिए आते हैं।

इस फोर्ट में सैलानियों के खाने-पीने से लेकर रुकने तक के लिए सभी आधुनिक प्रकार की आधुनिक सुख सुविधाओं की व्यवस्था है।

नीमराना फोर्ट में कुल 10 मंजिल है।  इस फोर्ट में 50 कमरे है और यह विशाल फोर्ट 3 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। नीमराना फोर्ट का निर्माण अरावली की पहाड़ियों को काटकर किया गया था।

नीमराना फोर्ट अरावली की पहाड़ियों की ढलान पर बना हुआ है इसलिए जब भी आप नीचे से ऊपर जाते हैं तो किसी पहाड़ी पर चढ़ने जैसा अनुभव होता है।

नीमराना फोर्ट के अंदर की वास्तुकला बहुत हद तक अंग्रेजों के दौर की भी याद दिलाती है।

अधिकतर कमरों की अपनी बालकनी है जिससे आप आसपास फैली अरावली पर्वत श्रंखला के सुंदर दृश्य को निहार सकते हैं।



rajput history of neemrana fort palace rajasthan in hindi
    Sunset view from Neemrana Fort


 नीमराना नाम क्यूं पड़ा


नीमराना एक ऐतिहासिक महत्व की जगह है। भारत के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने नीमराना को अपनी राजधानी के रूप में चुना था।

पृथ्वीराज चौहान दुर्भाग्यपूर्ण रूप से तराईन के द्वितीय युद्ध में पराजित हो गए थे और उन्हें मुहम्मद गौरी ने उन्हें बंदी बना लिया था।

इसके बाद चौहान वंश के अन्य सम्राट राजा राजदेव ने नीमराना पर अपना अधिकार करने की सोची क्योंकी यह जगह काफी ऊंचाई पर है और इसी कारण युद्ध के समय काफी सुरक्षित समझी जाती थी।

इस प्रकार चौहान वंश के राजा राजदेव ने नीमराना पर आक्रमण किया। उस समय नीमराना में निमोला नामक शासक का राज था। निमोला का चौहानों के साथ भीषण युद्ध हुआ और इस युद्ध में निमोला की पराजय हुई।

चौहानों से जंग में हारने के बाद निमोला ने एक विनम्र अनुरोध किया कि इस जगह को बसाने में उसे काफी परिश्रम करना पड़ा था इसलिए अगर इस स्थान को उसके स्वयं के नाम से जाना जाए तो वह बहुत आभारी रहेगा। तभी से इस स्थान का नाम नीमराना पड़ा।


rajput history of neemrana fort rajasthan in hindi


नीमराना फोर्ट अंदर से कैसा है  

(Neemrana Fort from inside)


नीमराना फोर्ट को 1986 में हेरिटेज रिजॉर्ट में बदल दिया गया था। 

इस फोर्ट में पर्यटकों के रुकने के लिए बहुत से कमरे है और प्रत्येक कमरे का अलग नाम है।

अधिकतर कमरों में बालकनी भी जहां से अरावली की सुंदर पहाड़ियों का दृश्य देखा जा सकता है।

पैलेस में बदले गए इस फोर्ट में कई रेस्त्रां भी बने हुए हैं।

नीमराना फोर्ट में ओपन स्विमिंग पूल भी बनाया गया है। स्विमिंग पूल से थोड़ा आगे जाने पर Lunch area है, यहां पर आराम से lunch कर सकते है।

इस फोर्ट के अंदर दरबार महल और नज़ारा हॉल में कॉन्फ्रेंस हाल की सुविधा भी है। 

नीमराना किले की बनावट ही ऐसी है कि हर जगह पर शाही आन बान शान का अहसास होता है।

नीमराना फोर्ट राजस्थान की नई एवं पुरानी संस्कृति का बहुत अच्छा उदाहरण है।



rajput history of neemrana fort rajasthan in hindi
View from balcony


नीमराना फोर्ट में जाने के लिए Charges

(Entry fees for Neemrana Fort)


अगर आप नीमराना फोर्ट weekdays में visit करते हैं तो आपको लगभग 1700 Rupees/Person pay करना होता है और इसमें लंच और Tea दोनों शामिल होते है।

और अगर आप weekend में visit करते हैं तो आपको लगभग 2000 Rupees/Person pay करना होता है।

Lunch timing 12:30 PM se 2:30 तक रहता है।

अगर आप 1700 Rupees या 2000 Rupees pay करके फोर्ट देखना चाहते है तो इसकी Timing 9 AM to 4 PM रहती है।

यदि आप इस फोर्ट से Sunset या Sunrise देखना चाहते है तो फिर आपको यहां Room लेना ही पड़ेगा जिसके चार्जेज 8000/per day से शुरू होते हैं।


rajput history of neemrana fort rajasthan in hindi


नीमराना फोर्ट में होने वाली एक्टिविटीज


कल्चरल इवेंट: 

नीमराना फोर्ट के अंदर प्रत्येक सप्ताह एक कल्चरल इवेंट का आयोजन किया जाता है जिसमें देश विदेश के कई कलाकार भाग लेते हैं। वर्तमान में कोरोना के कारण फिलहाल इस पर रोक लगा दी गई है।


जिप लाइन टूर:

नीमराना में आप जिप लाइन टूर का आनंद भी ले सकते हैं,  चार्जेस कुछ इस प्रकार हैं

Adult : 2400 रूपए (approx)

Child: 2200 रूपए(approx)

Student : 2200 रूपए(approx)


Vintage Car Ride :

अगर आप नीमराना फोर्ट में पुराने समय की रॉयल कारों में बैठकर घूमना चाहते हैं तथा आप अगर इन कारों में बैठकर राजा महाराजाओं की आन बान शान को अनुभव करना चाहते हैं आपके लिए यहां विंटेज कार राइड का भी ऑप्शन है।



rajput history of neemrana fort rajasthan in hindi



नीमराना फोर्ट कैसे पहुंचे

(How to reach Neemrana Fort)


BY AIR

नीमराना से 108 किलोमीटर की दूरी पर दिल्ली का इंदिरा गांधी  इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो कि सबसे नजदीक है। इसके अतिरिक्त 136 किलोमीटर की दूरी पर जयपुर का एयरपोर्ट भी स्थित है।


BY ROAD

दिल्ली के किसी भी बस स्टॉप से आपको नीमराना के लिए बसे मिल जाएंगी। यदि आप स्वयं ड्राइव करके भी यहां पहुंचना चाहते हैं तो आप 2 से 3 घंटे में दिल्ली से यहां पहुंच सकते हैं।


BY TRAIN

नीमराना से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अलवर का रेलवे स्टेशन सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। सभी बड़े शहरों से आपको अलवर के लिए ट्रेन मिल जाएंगी।


rajput history of neemrana fort rajasthan in hindi
        View from top

1 Comments

Previous Post Next Post
DMCA.com Protection Status